सीवान में गंडक नहर पर बना ढह गया 30 फीट लंबा पुल; 5 दिन पहले अररिया में हुआ था हादसा

सीवान में गंडक नहर पर बना ब्रिज गिरा:पिलर के धंसते ही ढह गया 30 फीट लंबा पुल; 5 दिन पहले अररिया में हुआ था हादसा

बिहार में एक सप्ताह के अंदर दूसरा पुल धरासाई हो गया. अब सीवान में गंडक नहर पर बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. नहर पर बने पुल का एक पिलर धंसते ही ब्रिज भरभराकर गिर गया. यह घटना दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत की है. यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था. पुल गिरने की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. पुल गिरने की आवाज से इलाके के लोग सहम गए. फिलहाल हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है

पुल जिस समय ध्वस्त हुआ, उस वक्त काफी आवाज हुई. भरभराते हुए पुल नहर में समा गया. पुल गिरने की आवास से कुछ देर लोग सहम गए. हालांकि इस घटना में किसी के घार होने की सूचना नहीं है. पुल गिरने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि किस तरह पुल देखते देखते नहर में समाहित हो गया. हादसे के बाद दो गांव के बीच आवागमन बाधित हो गया है। इलाके में हड़कंप मच गया। लोग पुल के निर्माण कार्य पर सवाल उठा रहे हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि 29 साल पहले बिहार सरकार ने इस पुल का निर्माण करवायाा। कुछ दिन पहले ही विभाग नहर की सफाई करवाई गई थी। साथ ही नहर की मिट्टी काटकर नहर के बांध पर फेंक दी गई थी। ग्रामीणों का दावा है कि इसी कारण पुल का पाया कमजोर हो गया। आज पाया टूट गया, जिससे पुल नहर में गिर गया। घटना के बाद प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *