“अमित शाह से ज़्यादा गैरज़िम्मेदार गृह मंत्री कोई नहीं “

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता : TMC राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर ने आज गृह मंत्री अमित शाह पर जबरदस्त हमला बोला है। आज उन्होंने x पर एक सन्देश पोस्ट करते हुए लिखा कि इनसे ज्यादा गैरज़िम्मेदार गृह मंत्री कोई नहीं हो सकता। उन्होंने अपने सन्देश में लिखा कि ऐसे समय में जब 140 करोड़ भारतीय पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराने के लिए केंद्र सरकार का समर्थन कर रहे थे, भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर युद्धविराम की घोषणा कर दी। सिर्फ़ खुद को ‘विश्वगुरु’ घोषित करने से आप विश्वगुरु नहीं बन जाते।