हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जाहिर किया

अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. इसमें 242 लोगों के सवार होने की खबर है. हादसा फ्लाइट की उड़ान के महज 9 मिनट बाद ही हो गया. प्लेन क्रैश हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट शेयर की है. ममता बनर्जी ने सभी के सुरक्षित होने की कामना भी की है.

ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, ”आज अहमदाबाद में एयर इंडिया के सबसे दुखद विमान हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. यह हमारे लिए दुखद खबर है, हम सभी सुरक्षित बचे लोगों के विवरण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी के बचने की प्रार्थना कर रही हूं. लंदन जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान हुए हादसे ने मुझे झकझोर कर रख दिया है. हालांकि हमें सटीक आंकड़े नहीं पता हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान में 242 यात्री सवार थे. मैं सभी के सुरक्षित बचने की भगवान से प्रार्थना कर रही हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *