
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना :लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना जा चुका है। यह उनका 13वां कार्यकाल होगा। चुनाव में सिर्फ उन्होंने ही नामांकन किया था। अब उन्हें 5 जुलाई को आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में निर्वाचन पत्र सौंपा जाएगा। पटना में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहले दिन की बैठक में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रस्तावों को पेश किया गया। इन प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा 5 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले खुले अधिवेशन में की जाएगी। अधिवेशन की शुरुआत में लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से ताज पोशी होगी । साथ ही नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। बैठक के समापन के बाद राज्यसभा सांसद संजय यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बैठक पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनावी रणनीति पर मंथन के लिए बुलाई गई थी। उन्होंने बताया कि कल के अधिवेशन में लालू यादव पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मार्गदर्शन देंगे।