विभिन्न एक्जाम सेंटरों मे एक्जाम देने पहुँचे बिहार, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश के छात्र

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता/ आसनसोल : बंगाल मे शिक्षक घोटाला सामने आने के बाद सीबीआई और ईडी की चल रही मामले मे कार्रवाई के दौरान रविवार को बंगाल मे एसएससी का एक्जाम शुरू हो गया है। यह एक्जाम राज्य ने हर वर्ष होना था, पर एसएससी मामले मे घोटालेबाजी के कारण 9 वर्ष बाद बंगाल मे एक बार फिर एसएससी की परीक्षा शुरू हुई। इस एक्जाम मे शिक्षक घोटाले मे अपनी नौकरी गँवा चुके शिक्षक भी एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने शनिवार को 2016 राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) के संबंध में प्रकाशित ‘दागी’ 1,804 शिक्षकों की सूची वाले शिक्षकों को एक्जाम दे दूर रखा है। अगर आसनसोल की बात करें तो यहाँ 13 स्कूल और कॉलेजों मे एसएससी का एक्जाम चल रहा है।

बंगाल मे हो रही इस परीक्षा मे सबसे अहम् बात यह रही कि पहली बार बिहार, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश के छात्र और छात्राओं को इन सेंटरों मे एक्जाम देने के लिये देखा गया। वह भी उस समय जब बांगला और बंगाली भाषा को लेकर राज्य ही नही बल्कि पूरे देश मे सियासत गर्म है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके नेता कर्मी केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। यह कहकर कि बाहरी राज्य मे बंगालियों के साथ अत्याचार हो रहा है। उनको बांगलादेशी बोलकर गिरफ्तार किया जा रहा है। इन आरोपों और शिक्षक घोटाले के बीच बंगाल मे हो रहे 9 वर्ष बाद एसएससी की इस एक्जाम मे बाहरी राज्य के छात्र और छात्राओं को एक्जाम मे बैठना बड़ी बात है। जो आने वाले समय और बंगाल विधानसभा चुनाव की ओर भी इंगित कर रहा है।