
ईरान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक रैपर को सरकार के खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट को समर्थन करना महंगा पड़ गया है. सरकार विरोधी प्रोटेस्ट का समर्थन करने के लिए रैपर को मौत की सज़ा सुनाई गई है. रैपर के वकील ने इसकी तस्दीक की है.
क्या है पूरा मामला
साल 2022 में कथित तौर पर पुलिस की हिरासत में महसा अमीनी की मौत हुई थी. इसके बाद पूरे ईरान में प्रोटेस्ट हुए. जिसमें रैपर तूमज सालेही ने अपने गानों के जरिए इस प्रोटेस्ट का समर्थन किया था.
रैपर के पास अब ये है विकल्प विभिन्न समाचार पत्रों में छपे रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल 2023 के जुलाई महीने में तीन महीने की जेल की सजा हुई थी. सालेही के वकील ने कहा है कि इसी साल जनवरी के महीने में इस्फहान की रिवॉल्यूशनरी अदालत ने सालेही पर नए इल्जाम तय किए गए थे. सालेही को कोर्ट ने भष्ट्राचार, सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने और दंगा भड़काने समेत कई इल्जामों का दोषी पाया था. अब सालेही के पास मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर करने के लिए 20 दिन का वक्त है.