बंगाल में दिलीप घोष के काफिले पर हमले का अरोप 

 बंगाल में दिलीप घोष के काफिले पर हमले का अरोप 

कई प्रमुख अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल में फिर हिंसा हुई है

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर आज सुबह 7 बजे मतदान जारी है. वोटिंग के बीच पश्चचिम बंगाल में फिर हिंसा की खबर है. दुर्गापुर के मंतवेश्वर में दिलीप घोष की गाड़ी पर हमला हुआ है. घोष की गाड़ी को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सेंट्रल फोर्स के जवान से एक प्रदर्शनकारी को चोट लगी है.

दिलीप के काफिले पर हमले के बाद मंतेश्वर में माहौल गरमा गया. इलाके में तृणमूल के कई कार्यकर्ता जमा हो गये. कई लोग कार के आगे लेट गए. दिलीप खुद बाहर खड़े थे. उन्होंने कहा, हमारे एजेंटों को सुबह से ही बूथ में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. अब मेरी कार को रोक दिया गया है. हमें जाने नहीं दे रहे हैं. आरोप है कि पुलिस खड़ी होकर तमाशा देख रही है.

इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को किया गया तैनात

प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं है. कथित तौर पर दिलीप के एक सुरक्षा गार्ड ने तृणमूल कार्यकर्ता को मारा. उसकी नाक फट गयी. इसके बाद मामला गरमा गया. झड़प में दिलीप का सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया है. गौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (आरक्षित) और बीरभूम सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है.कुल 1.45 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 15,507 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. हालांकि इन सबके बीच मंतेश्वर में हिंसा की घटनाएं जारी है दिलीप घोष की घटना के बाद पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *