चारधाम मंदिरों में नहीं बना सकेंगे वीडियो और रील्स, उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला !

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में रील बनाने या वीडियोग्राफी करने पर रोक लगा दी है.

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चार धाम के मंदिर परिसरों के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी/रील बनाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया  है. इसके अलावा तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्य सचिव ने वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ा दिया है.

चार धाम यानी केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री की यात्रा लोगों के लिए आस्था का विषय है, लेकिन कुछ लोग यहां एडवेंचर के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे मे बुजुर्गों के साथ युवाओं का तांता लगा है। ब्लॉगर्स और वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स का भी जमावड़ा है। ऐसे में आम श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है। इसका उत्तराखंड प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है।  

उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार (16 मई) को भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मई महीने के बाकी दिनों में चार धामों में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। साथ ही मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील्स बनाने पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है।  

उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि 31 मई (शुक्रवार) तक चार धामों में अति महत्वपूर्ण व्यक्ति (VIP) दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं होगी और हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 19 मई (रविवार) तक बंद रहेगा। 

6 दिनों में 3 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
चार धाम यात्रा 10 मई (शुक्रवार) को शुरू हुई। तीर्थयात्रा के पहले छह दिनों में बुधवार (15 मई) तक भारत और विदेश से 3,34,732 लोग पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिरों में आ चुके हैं। यात्रा के लिए पंजीकरण 25 अप्रैल से शुरू हुआ था और गुरुवार शाम तक 27 लाख से अधिक श्रद्धालु इसके लिए पंजीकरण करा चुके थे।

श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
30 अप्रैल को अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे गए पहले पत्र के अनुसार 25 मई तक मंदिरों में वीआईपी दर्शन की अनुमति नहीं दी जानी थी। यात्रा के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है और भक्त केवल धामों में ही दर्शन कर सकते हैं। रतूड़ी ने कहा कि पंजीकरण के समय उन्हें तारीखें आवंटित की गईं।

सीएम धामी का अधिकारियों को निर्देश

सीएम धामी ने पुलिस महानिदेशक को चारों धामों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के साथ यातायात और भीड़ प्रबंधन व्यवस्था का ग्राउंड पर  पर जाकर निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *