प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात की,फोटो शेयर दी जीत की बधाई 

भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतज़ार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. बीते करीब 7 महीने पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल गंवाने के बाद भारत के लिए यह जीत बहुत ज़रूरी थी. 

भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया की जर्सी पर दूसरा सितारा लग गया है. इससे पहले एक ही स्टार लगा था. फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि टीम इंडिया की जर्सी पर दूसरा सितारा कैसे लगा और ये क्यों लगाया जाता है. इसके लेकर यहां विस्तार से पढ़िए. 

दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट में हर फॉर्मेट के लिए अलग जर्सी होती है. इस जर्सी पर उस फॉर्मेट से जुड़ी जितनी ट्रॉफी टीमें जीतती हैं, उतने ही सितारे लगा दिए जाते हैं. टीम इंडिया की जर्सी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का लोगो लगा है. इस लोगो के ठीक ऊपर अब सितारे लगा दिए गए हैं. भारत ने यह दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी.बता दें कि भारत ने इस बार टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं गंवाया. उसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से पीटा था. इसके बाद फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया. इससे पहले सुपर 8 के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया था.

भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के खिलाड़ियों से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.

दरअसल कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कोहली ने टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद कहा कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसी वजह से कोहली के स्पेशल पोस्ट शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”आपसे बात करके खुशी हुई. आपने फाइनल में जिस तरह की पारी खेली, उसी तरह से भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है. आप हर फॉर्मेट में चमके हैं. टी20 क्रिकेट में आपकी कमी खलेगी. लेकिन मुझे यकीन है कि आप नई पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *