
बिहार पुलिस सेवा आयोग ने 9 जुलाई 2024 को दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 1275 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें तीन ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं. बिहार के भागलपुर की रहने वाली मानवी मधु कश्यप देश की पहली ट्रांसजेंडर बनी हैं, जो भारत के इतिहास में पहली बार है जब कोई ट्रांसजेंडर दारोगा बना है. इन तीन ट्रांसजेंडर दारोगा में दो ट्रांस पुरुष और एक ट्रांसवुमन है. पहली ट्रांसजेंडर दारोगा मानवी मधु कश्यप ट्रांसवुमन हैं
मानवी मधु कश्यप, जिन्होंने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था, ने बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बनकर इतिहास रच दिया है। अपनी पहचान को लेकर उन्हें बचपन से ही संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने 2022 में मद्य निषेध विभाग में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा पास की, लेकिन शारीरिक परीक्षा में 11 सेकंड से चूक गईं थीं। लेकिन इस बार उन्होंने मिसाल ही कायम कर दी।
मानवी मधु कश्यप ने पॉलिटिकल साइंस से बीए ऑनर्स किया है. मधु दारोगा की तैयारी के लिए 5 से 6 घंटे तक नियमित पढ़ाई करती थी. काफी परेशानी का सामना करते हुए उनके साहस ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा दिया. मानवी के पिता इस दुनिया में नहीं हैं. मां हैं जो मानवी के साथ हमेशा खड़ी रहीं. अब गांव जाकर वो अपनी मां को वर्दी में सैल्यूट करना चाहती हैं