डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 26 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं, अबुझमाड़ इलाके में डीआरजी जवानों को बड़ी सफलता मिली है,एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ वन क्षेत्र में एक बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था, जहां नक्सलियों और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। बुधवार सुबह जंगल से सटे अबूझमाड़ इलाके में शुरू हुए इस ऑपरेशन में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के DRG जवान शामिल थे.
गौरतलब है कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की डीआरडी जवान सर्चिंग कर रहे हैं. उन्हें जानकारी मिली थी कि एक बड़ा माओवादी नेता अबूझमाड़ के एक खास इलाके में छिपा हुआ है। इसी जानकारी के आधार पर (DRG ) ने ये ऑपरेशन शुरू किया था जिसमे डीआरजी जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली। जंगलों में चली मुठभेड़ में 1 करोड़ के ईनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बसवा राजू को मार गिराने में जवानों को मिली सफलता, बसवा राजू केंद्रीय कमेटी का पोलित ब्यूरो है, बसवा राजू पर नक्सलवाद की पूरी जिमेदारी है। इसके साथ नक्सलियों की कंपनी नंबर 07 में सीसीएम,पीबीएम कैडर को सुरक्षा देने वाले कई नक्सलियों की इस मुठभेड़ में मारे गए हैं
