पटना में पोस्टर वार

चिराग पासवान को नीतीश कुमार के विकल्प के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कोशिश?
बिहार की राजनीति एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स की तेज होती जा रही है। राजधानी पटना में जगह-जगह लगाए गए पोस्टरों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इस बार पोस्टर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से लगवाया गया है, जिसमें चिराग पासवान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकल्प के रूप में पेश करने की कोशिश दिखाई दे रही है।

पोस्टर में चिराग-नीतीश मुलाकात का संदेश:चिराग पासवान की पार्टी के शेखपुरा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में चिराग और नीतीश कुमार की मुलाकात को प्रमुखता से दर्शाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है: “तूफानों से लड़कर हमने बिहार संवारा है, अब तुम्हारे हाथों में भविष्य हमारा है।” साथ ही यह संदेश भी दिया गया है: “चाचा को है इस भतीजे पर पूरा भरोसा, बिहार की सूरत और सीरत दोनों बदलेगा, हो गई मुलाकात मिल गया आशीर्वाद।”
इस तरह के नारों ने राजनीतिक पर्यवेक्षकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब चिराग पासवान को बिहार में मुख्यमंत्री पद के एक नए चेहरे के रूप में तैयार किया जा रहा है?हाल ही में चिराग पासवान ने भी अपने एक बयान में संकेत दिया था कि वह केंद्र के बजाय बिहार की राजनीति में ज्यादा सक्रिय रहना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था, “मेरे लिए राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी ही है। मैं केंद्र की राजनीति से ज्यादा खुद को बिहार की राजनीति में सहज महसूस करता हूं।”

क्या कहते है राजनीतिक समीकरण:चिराग पासवान लंबे समय से बिहार की राजनीति में खुद को एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश कुमार की उम्र और लगातार सत्ता में बने रहने के बावजूद बदलती जनभावनाओं को देखते हुए कुछ राजनीतिक दल और चेहरे नए नेतृत्व की तलाश में हैं। ऐसे में चिराग की यह सक्रियता और पोस्टर की राजनीति इस बात की ओर इशारा कर सकती है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वे एक निर्णायक भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं।
बिहार की राजनीति में यह पोस्टर वार महज एक प्रचार अभियान नहीं, बल्कि संभावित नेतृत्व परिवर्तन की आहट हो सकती है। क्या वाकई चिराग पासवान को नीतीश कुमार के विकल्प के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है? यह आने वाले समय में स्पष्ट होगा, लेकिन फिलहाल यह तय है कि चिराग अब बिहार की सियासी ज़मीन पर अपने कदम और तेज़ी से बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *