धर्म पर दया फ़िदा
बिहार के सासाराम की एक खबर जबरदस्त चर्चा में है। बेटी -बेटे के विवाह की बात करते -करते अपनी शादी करने पहुंच गए। सोशल मीडिया में ये खबर काफी सुर्ख़ियों में है।
बिहार के सासाराम के रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर सड़क पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब समधी और समधन बच्चो की शादी तय करने की बात करते -करते खुद ही प्रेम के प्रेम प्रसंग के फेर में लगाने चले थे फेरे। फिर क्या प्रेम -प्रसंग के बाद शादी करने पहुंचे और उससे पहले हुआ चप्पलो से स्वागत ।
जानकारी के मुताबिक बिहार के सासाराम में एक विचित्र मामला सामने आया है. तीन बच्चों के पिता को चार बच्चों की मां से प्यार हो गया. मोबाइल फोन पर बातचीत से शुरू हुआ प्रेम प्रसंग शादी की नौबत तक पहुंच गया. मंगलवार (20 मई) को दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे. दोनों पक्षों के परिजनों को भनक लगने पर अजीबो-गरीब स्थिति बन गई. बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. सड़क पर हो रहे इस ड्रामे को पास में मौजूद पुलिसकर्मी रोकना चाहा। लेकिन फिर भी दे दना दन होते रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड की है. शिवसागर के धनवा गांव निवासी दयाशंकर राम ने बेटी की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलियां निवासी धर्मशिला देवी के बेटे से तय की थी. दोनों रिश्ते में समधी और समधन होने वाले थे. इस बीच लड़की के पिता दयाशंकर सिंह और लड़के की मां धर्मशिला देवी के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी.
मोबाइल से शुरू हुई बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई. मंगलवार को कोर्ट मैरिज की सूचना दोनों पक्षों को हो गई. दयाशंकर राम और धर्मशिला देवी के परिजनों ने रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया. विवाद की स्थिति के बीच होने वाले समधी और समधन शादी की जिद पर अड़े हुए थे. देखते-देखते दोनों पक्षों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. एक-दूसरे पर चप्पल-जूते की बौछार होने लगी. लगभग 1 घंटे तक बीच सड़क पर ड्रामा चला. दयाशंकर राम की चप्पलों से जमकर पिटाई हुई. बताया जा रहा है कि मंदिर में शादी के बाद दोनों कोर्ट की मुहर लगाने पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार दयाशंकर राम की दो पत्नियों का निधन पहले हो चुका है. उन्होंने तीन बच्चों में बड़ी बेटी की शादी धर्मशिला देवी के बेटे से एक साल पहले तय की थी. बाद में होने वाली समधन से प्रेम प्रसंग हो गया. धर्मशिला देवी ने पति सुनील पर मारपीट का आरोप लगाया है. पति की पिटाई से तंग आकर होने वाले समधी दया शंकर राम के साथ शादी करना चाहती है. विवाद बढ़ता देख दोनों के परिजन इकट्ठा हुए और फिर एक ऑटो में बैठकर सभी को परिवारिक पंचायत के लिए लेकर चले गए।

