मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटवाने से मुस्लिम समाज में नाराज़गी

मस्जिदों के लाउडस्पीकर कि समस्या पर फडणवीस से मिले आज़मी

मुंबई :मस्जिदों में अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों के तहत ही किया जाता है। लेकिन कुछ नफ़रत फैलाने वाले जान-बूझकर पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाकर मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटवाने की कोशिश कर रहे हैं।इस रवैये से मुस्लिम समाज में नाराज़गी पाई जा रही है। इसी सिलसिले में अबू आजमी मुस्लिम समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात की और इस मसले पर गाइडलाइन्स तय करने का आग्रह किया ।

बताया जा रहा है कि इस मुलाक़ात में आज़मी ने मुख्यमंत्री के समक्ष हर शहर में पुलिस, मुस्लिम नुमाइंदे, और मस्जिदों के ट्रस्टी के साथ एक बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। अबू आज़मी की मुताबिक ताकि इस नाज़ुक मसले का हल अमन -शांति के साथ निकाला जा सके और इसे सियासी मक़सदों के लिए इस्तेमाल करने वालों पर लगाम लगाई जा सके।इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती से बात की और हिदायत दी की कोई भी कार्रवाई के वक़्त कानून को हाथ में ना लिया जाए और जल्द ही उलेमाओं, NGOs, और अन्य सदस्यों के साथ बैठक बुलाने का सकारात्मक आश्वासन दिया।

बैठक में शिष्टमंडल द्वारा ईद उल अज़हा (बकरा ईद) और क़ुरबानी को लेकर भी चर्चा की गई जिसमे यह आग्रह किया गया है कि बकरा ईद पर मुस्लिम समुदाय अपने धार्मिक फ़राइज़ को सम्मानपूर्वक अदा कर सके, इसके लिए पुलिस, मुंबई महानगरपालिका और प्रशासन पूरा सहयोग करें, ताकि त्योहार अमन, शांति और व्यवस्था के साथ मनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *