
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में अपने बॉयफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए प्रेमिका बनी चोर । प्रेमी और प्रेमिका हिरासत में। बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने के लिए चोरी को दिया अंजाम। गौरतलब है कि अपने प्रेमी को बाइक दिलाने के लिए जिस घर में करती थी झाड़ू पोछे के काम उसी घर में दिया चोरी को अंजाम। घर में रखे 40 हजार रुपए और नगद और लाखों के जेवर पर कर दिया हाथ साफ।
पीड़ित परिवार को संदेह होने पर किशोरी के विरुद्ध शिकायत लिखवाये जाने पर सारी हकीकत सामने आ गयी।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने किशोरी को लिया हिरासत लेकर पूछताछ की तब जाकर सामने आई असली हकीकत। पुलिस ने बताया की प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी को अंजाम दिया। आरोपी प्रेमिका और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार.
One thought on “प्यार में चोर बनी प्रेमिका”