चंदननगर में दिल दहला देने वाली घटना – पत्नी और बेटी की हत्या कर खुदकुशी

हुगली : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंदननगर के गड़ेधार कलुपुकुर इलाके में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतकों की पहचान बाबलु घोष (64), उनकी पत्नी प्रतिमा घोष (46) और बेटी कौशाली घोष (12) के रूप में हुई है। पुलिस ने रात में ही तीनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बाबलु घोष सट्टे के धंधे से जुड़ा था और भारी कर्ज में डूबा हुआ था। माना जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।स्थानीय लोगों का कहना है कि रात करीब 12 बजे के बाद बाबलु ने पहले किसी भारी वस्तु से पत्नी और बेटी के सिर पर वार कर उनकी हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

