गुजरात में 3 वर्षो से पढ़ रहे थे मेघ जैन

गुजरात के नवसारी के तपोवन संस्कार धाम में पढ़ने वाले 13 वर्षीय बालक की हार्ट अटैक से मौत। महाराष्ट्र के सहाड़ा निवासी मेघ जैन तीन साल से तपोवन संस्कार धाम में पढ़ रहे थे, जिनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। कल सुबह मेघ को सीने में दर्द की शिकायत के बाद तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज मिलने से पहले ही मेघ जैन की मौत हो गई। मेघ जैन की मौत से तपोवन संस्कार धाम और उनके परिवार में शोक का माहौल है।नवसारी ग्रामीण पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
