CM ममता पर बिहार में बरसे गिरिराज सिंह

PM मोदी के बिहार दौरे पर बोले — “बिहार का विकास, देश के विकास की नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट मानना है कि “देश का समग्र विकास तभी संभव है जब बिहार का विकास सुनिश्चित हो। गिरिराज सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार यानी राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी मिलकर बिहार को तेज़ी से आगे ले जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार बिहार के लिए नई योजनाओं और विकास कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे राज्य को प्रगति की मुख्यधारा में लाया जा सके।

टीएमसी पर तीखा हमला: “रोहिंग्या बसाने में सबसे बड़ा हाथ ममता बनर्जी का”
टीएमसी नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि “ऐसे बयान की जितनी निंदा की जाए, वह कम है।” उन्होंने टीएमसी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने में सबसे अहम भूमिका ममता बनर्जी और उनकी पार्टी की रही है।”

लालू परिवार पर तंज: “चुनावी आई वॉश कर रहे हैं लालू यादव”
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित करने और पारिवारिक रूप से बेदखल किए जाने के मामले पर भी गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, लालू प्रसाद सिर्फ चुनावी फायदे के लिए आई वॉश कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता उनकी हर चाल को समझ चुकी है और हर रणनीति को नाकाम कर देगी।

ऐश्वर्या राय को मिला समर्थन: “उस लड़की की हाय पूरे परिवार को लगेगी”
गिरिराज सिंह ने चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय का पक्ष लेते हुए कहा कि “लालू यादव और उनके परिवार ने उस लड़की के साथ जानबूझकर अन्याय किया है।” उन्होंने कहा कि “ऐश्वर्या राय की बद्दुआ पूरे परिवार को बर्बाद कर देगी।”यह बयान उस समय आया है जब तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच पारिवारिक विवाद और तलाक की प्रक्रिया पहले से सुर्खियों में रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *