प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक
केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित ब्याज अनुदान योजना (Modified Interest Subvention Scheme) को आगे बढ़ा सकती है. इसके जरिए सरकार किसानों को ब्याज सब्सिडी देती है.
इतना ही नहीं किसानो के लिए दूसरा बड़ा फैसला एमएसपी को लेकर किया गया है । खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी (MSP) में बढ़ोतरी को मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए मंजूरी दे दी है । कुल 14 खरीफ फसलों की MSP बढ़ाया गया है । सरकार का दावा है कि किसानो की तरक्की के लिए सरकार कृतसंकल्प है और उनके फायदे को ध्यान में रखते हुए एमएसपी में अच्छी खासी बढ़ोतरी की गई है ।
कैबिनेट ने भारतीय रेलवे के तहत महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में दो मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। ये परियोजनाएं न केवल रेल यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएंगी, बल्कि लॉजिस्टिक लागत में कमी, तेल आयात में घटावट और कार्बन उत्सर्जन में कमी जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों को भी पूरा करेंगी।
सरकार का दावा है कि इस बार एमएसपी में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है जिससे किसानों को लागत से पचास फीसदी अधिक का लाभ होगा ।