बंगाल में राजनीतिक होली खेलने आए थे पीएम मोदी
दीदी का पी एम् मोदी को खुला चेलेंज
“बंगाल का बकाया 1 लाख 75 हजार करोड़ दे केंद्र फिर कोई बात करे “
भगवान पीएम मोदी को 175 साल तक जिंदा रखे ये मेरी शुभकामना है : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि पहले बंगाल का बकाया 1 लाख 75 हजार करोड़ दे केंद्र फिर कोई बात करे। अलीपुरद्वार में पी एम् मोदी के भाषण का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा, “केंद्र ने विभिन्न राज्यों में आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिए इसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा. बनर्जी ने कहा, “मैं इस बात से निराश हूं कि मोदी ने बंगाल की आलोचना ऐसे समय में की है जब केंद्र के आतंकवाद विरोधी रुख का समर्थन करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं.” सीएम ममता बोली , “मोदी जी ने आज जो कहा, उसे सुनकर हम न केवल स्तब्ध हैं, बल्कि बहुत दुखी भी हैं, जब विपक्ष देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है…उनकी मौजूदगी में उनके मंत्री ने कहा कि वे ऑपरेशन बंगाल करेंगे, ऑपरेशन सिंदूर की तरह. मैं उन्हें चुनौती देती हूं – अगर उनमें हिम्मत है, तो चुनाव में उतरें, हम तैयार हैं और बंगाल आपकी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है. लेकिन कृपया याद रखें, समय एक कारक है. आपको समय याद रखना चाहिए. हमारे प्रतिनिधि अभिषेक बनर्जी भी टीम में हैं. और वे हर दिन आतंकवाद के खिलाफ, आतंक के खिलाफ बोल रहे हैं. भाजपा जुमला पार्टी के नेता की तरह चीजों का राजनीतिकरण करना चाहती है. पीएम मोदी झूठ के सौदागर है ” भगवान पीएम मोदी को 175 साल तक जिंदा रखे ये मेरी शुभकामना है लेकिन पीएम मोदी देश को बर्बाद करने बैठे है।