देवर ने भाभी का किया सर कलम

कटे सर और हथियार लेकर खुले आम सड़क पर घूमता रहा युवक
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मानवीय क्रूरता की पराकाष्ठा



कोलकाता: कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। यहां एक युवक ने अपनी ही भाभी की हत्या कर उसका सिर काट डाला। इसके बाद वह कटा हुआ सिर एक हाथ में और धारदार हथियार दूसरे हाथ में लेकर सड़क पर घूमता रहा। यह भयावह दृश्य देख कर राहगीर स्तब्ध रह गए और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

गौरतलब है कि सम्पत्ति विवाद को लेकर भाभी से हुए झगड़े के बाद देवर ने हसुएं से भाभी का गला काट दिया औरकटा हुआ सिर को लेकर बाजार में घुमता रहा। यह देखकर लोग भयभीत हो गए और अपने-अपने घर व दुकान के दरवाजे बंद कर लिए। शनिवार की सुबह बिमल के साथ सम्पति को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि घर में रखे हसूएं से भाभी का गला काट दिया और कटे हुए गले को लेकर बाजार निकल गया। काफी देर तक बाजार में इसी तरह घुमता रहा। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सम्पति विवाद को लेकर यह दर्दनाक हत्या की गयी है या फिर इसके पीछे अन्य कई वजह है। बिमल मंडल की मानसिक अवस्था कैसी है, इसपर पुलिस जांच कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *