तेहरान के आसमान पर हमारा कब्ज़ा :नेतन्याहू

न्यूज़ बॉक्स
नई दिल्ली :इस्राइल और ईरान के बीच हमले लगातार जारी हैं। ईरान और इस्राइल के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है। इस्राइल ने दावा किया है कि उसने ईरान के दो तिहाई से ज्यादा वायु रक्षा और मिसाइल प्रणालियों को ध्वस्त कर उसके आधे से अधिक आसमान पर नियंत्रण कर लिया है। इस्राइली हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के खुफिया प्रमुख समेत तीन शीर्ष अधिकारी भी मारे गए हैं। इस बीच,पश्चिम एशिया में जारी युद्ध के बीच इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को लेकर बेहद आक्रामक बयान दिए हैं:

“हमने ईरान की सुरक्षा एजेंसियों को खत्म करना शुरू कर दिया है — सेना और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के अधिकारियों को एक-एक करके निशाना बनाया जा रहा है।”तेहरान का आसमान अब इज़राइल के नियंत्रण में है। हमने ईरान के भीतर एक ‘एयर हाईवे’ बना लिया है।”

“सैकड़ों मिसाइलें नष्ट की जा चुकी हैं, और बड़ी संख्या में लॉन्च साइट्स को तहस-नहस किया गया है। मिसाइल निर्माण केंद्र एक-एक कर तबाह हो रहे हैं।”

“हम लगातार ईरान के परमाणु ठिकानों को भी निशाना बना रहे हैं।””हमें कोई हैरानी नहीं कि ईरान अब युद्ध रोकने की बात कर रहा है — उन्हें करारा जवाब मिल रहा है। हमने उन्हें शांति का विकल्प दिया था, लेकिन उसी वक्त उनके तानाशाह आयतुल्ला ने ट्वीट किया कि इज़राइल को मिटा दिया जाएगा।”

इससे पहले, इस्राइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान की अपील को दरकिनार करते हुए कहा कि हम जीत के रास्ते पर हैं। उन्होंने एक एयरबेस पर इस्राइली सैनिकों से कहा कि इस्राइल अपने दो मुख्य लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पहला-ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करना और दूसरा- उसकी मिसाइलों को नष्ट करना। उन्होंने कहा, हम जीत की राह पर हैं। हम तेहरान के नागरिकों से कह रहे हैं कि शहर को खाली करो हम कार्रवाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *