PM मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान से की बातचीत

क्षेत्र में बढ़े तनाव पर जताई चिंता

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली :ईरान-इस्राइल संघर्ष के बीच अमेरिका की तरफ से ईरान पर हमला किया गया। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई । दोनों नेताओं के बीच वर्तमान हालात पर विस्तार से चर्चा हुई ।इस दौरान दोनों नेताओं ने पश्चमि एशियाई क्षेत्र में बढ़ते तनाव और हालिया घटनाक्रमों पर गंभीर चर्चा की। बात चीत में क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जल्द बहाली के लिए तत्काल तनाव कम करने, संवाद और कूटनीति को ही आगे का रास्ता बताया गया ।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत की जानकारी एक्स पर एक पोस्ट में साझा की है। पीएम मोदी ने लिखा- हमने वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। हालिया तनावों पर गहरी चिंता व्यक्त की। तुरंत तनाव कम करने, संवाद और कूटनीति को आगे बढ़ाने का आह्वान दोहराया, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता शीघ्र बहाल हो सके। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और आपसी सहयोग को प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से यह मानता रहा है कि संवाद और कूटनीति ही किसी भी संकट का समाधान हैं।

राष्ट्रपति पेज़ेश्कियान ने प्रधानमंत्री मोदी को वर्तमान स्थिति की पूरी जानकारी दी और वार्ता करीब 45 मिनट तक चली। उन्होंने भारत को क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने वाला मित्र और साझेदार बताया। राष्ट्रपति ने तनाव कम करने, संवाद और कूटनीति के पक्ष में भारत की स्थिति के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *