न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय बैठक, केशवकुंज, संघ कार्यालय, दिल्ली में 4, 5, 6 जुलाई को होगी । देशभर के प्रांत व क्षेत्र प्रचारक रहेंगे मौजूद। संघ प्रेरित संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे। शताब्दी वर्ष की योजनाओं पर होगा मंथन। सरसंघचालक 2025-26 के प्रवास की रूपरेखा भी तय होगी। आगामी विजयादशमी (2 अक्टूबर) से शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की शुरुआत।
28 जून को दिल्ली पहुँचेंगे सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी शीर्ष पदाधिकारी होंगे मौजूद। संघ की 11 क्षेत्रीय और 46 प्रांतीय इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल। तीन दिवसीय बैठक में कार्य-योजना और संगठन विस्तार पर होगी चर्चा।