दीघा रथयात्रा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगे शिरकत

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
हल्दिया : दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर में पहली बार रथयात्रा निकाली जायेगी। पहली बार दीघा में निकलने वाली रथयात्रा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिरकत करेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दीघा दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन ने तैयारी और तेज कर दी है। जगन्नाथ मंदिर की रथयात्रा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन विशेष रूप से ध्यान दे रहा है। इसकी वजह है कि उत्सव को लेकर रथयात्रा को लेकर बड़ी तादाद में भीड़ जुटने की संभावना है। रथयात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से गाइड मैप भी जारी किया गया है।