सपनों की उड़ान भरेगा दलित मजदूर का बेटा

राहुल गाँधी के सहारे कपिल देव की उम्मीदों को लगे पंख

रायबरेली छात्रावास में संवाद के दौरान राहुल गाँधी से बात करते हुए छात्र कपिल देव
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता

रायबरेली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद पिछले कुछ समय में देश में पिछड़े व दलितों को न्याय व समान अवसर दिलवाए जाने को लेकर बोलते आ रहें है 2024 का लोकसभा चुनाव भी कांग्रेस ने राहुल गाँधी के इसी मुद्दे को लेकर लड़ा था जिसका कांग्रेस को लाभ भी मिला है | रायबरेली से सांसद बनने के बाद राहुल गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर जब भी आए और जनता से मिले तो दलित पिछड़ो को आगे लाने की बात कही |

20 फरवरी 25 को राहुल गाँधी रायबरेली के दौरे पर थे इसी दिन राहुल गाँधी ने शहर में स्थित दलित छात्रों के लिए बने मूल भारती छात्रावास में छात्रों के साथ संवाद करके उनकी स्थिति एवं चुनौतियों को समझने की कोशिश की थी | संवाद कार्यक्रम में डलमऊ के कल्याणपुर बेंती के रहने वाले बीए के छात्र कपिल देव ने राहुल गाँधी से बताया कि मैंने साइंस विषयों से इंटर पास किया है और अभी मैं बीए कर रहा हूँ | राहुल गाँधी ने छात्र से पूँछा कि आप क्या बनना चाहते हो तब छात्र कपिल देव ने बताया कि मैं पायलट बनना चाहता था लेकिन मुझे पता चला कि पायलट बनने में बहुत पैसा लगता है इसलिए मैंने पायलट बनने का विचार छोड़ दिया। अब सिर्फ बीए कर रहा हूँ। तब राहुल गाँधी ने छात्र कपिल देव से वादा किया कि अगर तुम इग्रुआ (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी) की प्रवेश परीक्षा पास कर ले जाते हो तो तुम्हारे पायलट बनने की पढ़ाई का पूरा खर्चा मैं उठाऊंगा |

राहुल गाँधी का सहारा मिलते ही कपिल देव के सपनों को पंख मिल गए और दिन-रात की मेहनत के बाद 24 मई को हुए इग्रुआ के एंट्रेंस एग्जाम को कपिल देव ने पास कर लिया। अब वह पायलट एप्टिट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार की तैयारी कर रहा है जो कि 4 जुलाई को होना है | कपिल देव ने बताया कि मेरे पिता जी ईंट-भट्टे पर मजदूरी करते हैं. मैं तीन भाई और एक बहन में दूसरे नम्बर पर हूँ और परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं इतनी मँहगी पढ़ाई कर सकूँ लेकिन राहुल गाँधी के वादे से मुझे अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा मिली है। मैं पूरी लगन और गंभीरता से आगे की तैयारी कर रहा हूँ ईश्वर ने चाहा तो मैं आगे की सभी परीक्षाओं को पास कर लूंगा और मुझे इग्रुआ में एडमिशन मिल जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *