कोयला अवैध खनन के लिए उतरे २ मज़दूरों का कोई अता -पता नहीं

400 रुपए की खातिर कोयला उतखनन करने उतरे थे रवि और संजीत
जहरीली गैस के चपेट मे आकर खदान के अंदर हुई उनकी मौत…

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल जामुड़िया थाना अंतर्गत हिंजोलगोड़ा पंचायत के बरुई ग्राम इलाके मे एक अवैध कोयला खदान मे कोयला उतखनन करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की अगर माने तो इलाके मे यह घटना शुक्रवार को देर रात घटी है. हिंजोलगोड़ा पंचायत के बरुई ग्राम इलाके के रहने वाले रवि कर्मकार और संजीत बाउरी अपने दो अन्य साथियों के साथ इलाके मे स्थित अवैध कोयला खदान मे कोयला उतखनन करने के लिये उतरे थे तभी अचानक से खदान के अंदर जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। जिसके बाद खदान मे कोयला उतखनन कर रहे दो लोग खदान के बाहर निकलने मे सफल हो गए पर रवि और संजीत खदान के अंदर ही फंस गए। घटना के कई घंटा गुजर जाने के बाद भी रवि और संजीत अवैध कोयला खदान से बाहर नही निकल पाए हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जामुड़िया थाना पुलिस को दी।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी। सूत्रों का तो यहा तक कहना है कि स्थानीय पुलिस ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड( ECL) कंपनी को इस घटना की सूचना दे दी थी। उसके बाद भी घटना स्थल पर किसी भी तरह की कोई रेसक्यू टीम १२ घंटे तक नही पहुँची थी । जिसके चलते क्षेत्र के के लोगों मे काफी आक्रोश नज़र आ रहा है। १२ घंटे तक २ मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू शुरू नहीं हुआ था। खबर लिखे जाने तक इलाके के लोगों का गुस्सा बढ़ते हुए दिखाई दिया जिसको देखते हुए मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। वहीं घटना स्थल पर मौजूद भाजपा नेता संतोष सिंह का आरोप है कि 2026 मे बंगाल मे विधानसभा का चुनाव होने वाला है ऐसे मे राज्य की सत्ताधारी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिये फंड की जरुरत है, जिस फंड से वह गुंडागर्दी करवाकर बूथ पर कब्ज़ा कर चुनाव जीत सकें और विरोधियों पर अत्याचार कर सकें, उन्होंने कहा इलाके मे ऐसे कई अवैध कोयला खदान है जिस कोयला खदान हो राज्य के सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के नेता चला रहे हैं और खदान मे काम करने वाले मजदूरों को महज 400 रुपए की मजदूरी दे रहे हैं, 400 सौ रुपए मजदूरी पाने के लिये लोग अपनी जान जोखिम मे डालकर अवैध रूप से चल रहे कोयला खदान मे कोयला उतखनन कर अपनी जान गँवा रहे हैं। भाजपा नेता के मुताबिक कुछ दिन पहले ही कुलटी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड( BCCL) के कोयला खदान बोडरा मे अवैध रूप से कोयला उतखनन कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई थी।जिसकी डेड बॉडी कोयला माफियाओं द्वारा आनन -फ़ानन मे जला दी गईथी। जिसका विडिओ और फोटो भी वायरल हुआ। भाजपा नेता का आरोप है कि कुलटी, जामुड़िया,सलानपुर, बाराबनी और रानीगंज पाण्डेश्वर क्षेत्रो में अवैध रूप से छुप -छुपाकर अवैध रूप से कोयला खनन कोयला माफियाओं करवा रहे है. जिनको ना तो कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। हालांकि कोयला कंपनियों के अधिकारीयों समय समय पर कोयला माफियाओं छापेमारी की जाती है अवैध कोयला उतखनन पर लगाम लगाए जाने के दावे भी किये जाते है पर वह दावे सिर्फ और सिर्फ कागजों और फाइलों मे तक सीमित रह जाते हैं। जबकि हकीकत मे मामला कुछ और ही है। अधिकारी ऐसी घटनाओं की लीपापोती कर अपनी नौकरी बचा रहे वही कोयला माफिया सरेआम 400 देकर लोगो की जान ले रहे है। सूत्रों की माने तो इस सब काम बिना किसी बड़े राजनीतिक आका के संभव हो ही नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *