कुत्ते के बच्चे की जान बचाने में गयी ब्रजेश सोलंकी की जान

गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी प्लेयर को कुत्ते ने काटा, हुआ रेबीज़
एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं लगवाना पड़ा भारी

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्टेट लेवल कबड्डी प्लेयर की जान रैबीज की वजह से चली गई। दरअसल कुत्ते के पिल्ले को बचाने के दौरान पिल्ले ने कबड्डी प्लेयर को काट लिया था। कबड्डी प्लेयर ने एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं लगवाया, इसलिए रैबीज खिलाड़ी के शरीर में फैल गया और उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर मौत से कुछ देर पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बृजेश कुत्ते की तरह एक्टिविटी कर रहा है। बृजेश के दोनों हाथों को लोगों ने पकड़ा हुआ है। वह खूंखार मुद्रा में है। दोनों हाथ पकड़ने के बाद भी वह छूटने का प्रयास कर रहा है। वीडियो में वह कुत्ते की तरह आवाज निकलता भी देखा जा सकता है। बताया गया है वह पानी से डरने लगे था।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव फराना निवासी ब्रजेश सोलंकी प्रदेश स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी है। मार्च माह में गांव के गंदे नाले में एक कुत्ते का बच्चा गिर गया था। बृजेश ने पिल्ले को नाले से बाहर निकाला। बताया गया है कि पिल्ले ने बृजेश के दाएं हाथ की उंगली में काट लिया था। बृजेश ने इसे संजीदगी से नहीं लिया और एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लगवाई। बताया जा रहा ही कि घटना के कई दिन बाद अचानक बृजेश का दायां हाथ सुन हो गया। देखते ही देखते ब्रजेश का सारा शरीर सुन्न पड़ने लगा। इसके बाद बृजेश को अलीगढ़ जनपद में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल ले जाया गया, यहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया कर दिया गया। हायर सेंटर पर भी रेबीज के लक्ष्ण देख उसे उपचार देने से मना कर दिया। परिजन फिर ब्रजेश को मथुरा में आयुर्वेदिक दवा केंद्र लेकर गए। वहां दवा पिलाने के बाद थोड़ी देर के लिए बृजेश ठीक हो गए। इसके बाद फिर तबीयत बिगड़ी तो दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर रेबीज की पुष्टि की हुई। शुक्रवार सुबह परिजन जब गांव वापस लेकर आ रहे थे तो बृजेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
गोल्ड मेडलिस्ट था बृजेश
फरवरी माह में बृजेश ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत बुलंदशहर का नाम रोशन किया था। इसके अलावा उन्होंने अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक जीते थे। वह प्रो कबड्डी लीग-2026 की तैयारी कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *