छात्रा के बलात्कार मामले पर फैक्ट फाइंडिंग दल कोलकाता पंहुचा

भाजपा के फैक्ट फाइंडिंग दल की पुलिस कमिशनर से हुयी भेंट

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता :कॉलेज (साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज) में लॉ की छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की जांच के लिए केंद्रीय भाजपा द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग दल कोलकाता पहुंच गया है। दल में सांसद बिप्लब देब, मीनाक्षी लेखी, सत्यपाल सिंह और राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं। मनन कुमार मिश्रा कोलकाता पुलिस कमिशनर मनोज कुमार वर्मा मूलाकत करने के बाद घटनास्थल का दौरा किया जहां घटना हुई थी वहां पर पहले से एक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहा था और भाजपा कार्यकर्ता और रात दखल संगठनों के बीच में झड़प हुई।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और समिति के सदस्य डॉ. सतपाल सिंह ने इस मामले पर कहा, “पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंताजनक खबरें सामने आ रही हैं, वहां महिलाएं असुरक्षित होती जा रही हैं। पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऐसा दुष्कर्म हुआ था और अब लॉ कॉलेज में भी इसी तरह की एक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिली। मुख्य आरोपी का संबंध सत्तारूढ़ पार्टी TMC से बताया जा रहा है, और कुछ TMC नेताओं की बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *