तांत्रिक तस्कर या नशेड़ी महिलाओं के कब्रों में कौन तलाश रहा है सामान !
मौत के बाद भी चैन नहीं जयपुर में कब्रों के साथ तंत्र-छेड़छाड़ का ख़ौफ़नाक खेल

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
जयपुर :जयपुर के सबसे घनी आबादी वाले इलाके शास्त्री नगर में इन दिनों रात के अंधेरे में कुछ ऐसा हो रहा है जो ना सिर्फ अजीब है बल्कि डराने वाला भी है। कब्रों की खुदाई हो रही है – मगर ये कोई आम कब्र नहीं ! ये सिर्फ़ और सिर्फ़ हाल ही में दफनाई गई महिलाओं की कब्रें हैं! सवाल ये नहीं है कि कौन कर रहा है ?सवाल ये है कि ये जानकारियां उसे कैसे मिल रही हैं? और सबसे बड़ा सवाल – इन कब्रों से आखिर क्या निकाला जा रहा है?
जयपुर के शास्त्रीनगर के कब्रिस्तान की फिज़ा इन दिनों किसी काले रहस्य से भरी हुई है। वहां रात के अंधेरे में कोई उनकी कब्रें खोद रहा है। और सिर्फ़ महिलाओं की कब्रें ! बीते 15 दिनों में, पांच कब्रें और पिछले 2 महीने में करीब 15 कब्रें खोदी जा चुकी हैं। और ये सब हो रहा है रात के एक से दो बजे के बीच। कब्रें टूटी हुई… कफन नदारद। यहां की कब्रें असामाजिक तंत्रवादियों और लालचियों की शिकार बन रही हैं। रात के अंधेरे में इन कब्रों को खोदा जा रहा है ताकि कब्र में दफन लाशों से कुछ हासिल की जा सके।” और अब मोहल्ले में चर्चा है कि कोई तांत्रिक है, जो शवों के कफन या हड्डियों से कोई तंत्र क्रिया कर रहा है। सवाल ये भी है — सिर्फ महिलाओं की कब्रें क्यों?”
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले भी पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस चुप रही। जब पांचवीं कब्र टूटी, तब जाकर पुलिस हरकत में आई। और मामले पर FIR दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। लेकिन इन सबके सामने एक बड़ा सवाल यह भी है कि मुर्दों की ये बेक़रारी क्यों?” जिनसे इस बारे में पूछा गया वे ही इस पूरी घटना को लेकर अपने-अपने नजरिए से अपनी अपनी बात रख रहे हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक कोई लंबे बालों के लिए महिलाओं के कब्रों की खुदाई की बात कह रहा है तो कोई काला जादू या तांत्रिक क्रिया करने वालों पर शक जाहिर कर रहा है। लेकिन इन सबके बीच यह किसी को समझ नही आ रहा है कि आखिरकार महिलाओं की ताजी कब्र यानी 5 से 10 दिन के भीतर मरने वाली महिलाओं और उनके कब्रों की सूचना इन्हें कैसे मिल जाती है। जहां ठीक आधी रात को आकार ये उन कब्रों को खोल कर अपना काम चुपचाप करके गायब हो जाते हैं।
जिसे दफनाया गया, उसे दोबारा ज़िंदा नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ लोगों ने तो मानवीयता ही दफना दी है। परिजन सदमे में हैं, और स्थानीय लोग डरे हुए। प्रशासन की लापरवाही और अंधविश्वास की साझी साजिश से इंसानियत शर्मसार हो रही है।
40 बीघा में यह कब्रिस्तान जिस जगह पर बना हुआ है उससे शास्त्री नगर पुलिस थाना मुश्किल 100 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में मामला पुलिस थाने तक भी पहुंचा। FIR भी दर्ज करवाई गई। शुरुआत की जांच के बाद पुलिस कहती है — चार से पांच लड़के बाइक पर आए थे – सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.- कार्रवाई करेंगे। लेकिन पुलिस से पूछिए — रात में कब्र खोदने वाला तांत्रिक पहले से कैमरा देखकर आता है क्या?

ये कहानी सिर्फ एक कब्र की नहीं है – ये कहानी उस सोच की है जो मौत को भी नहीं बख्शती। क्या अब कब्र में दफ्न औरतें भी तांत्रिक लालच की शिकार होंगी? क्या पुलिस सिर्फ फुटेज देखती रहेगी और क्या तंत्र के नाम पर हम डरते रहेंगे? फिलहाल तो पुलिस की जांच पूरी होने पर ही यह पता लगेगा कि आखिरकार ताजी कब्रों की खुदाई के पीछे कौन सा राज छुपा हुआ है !