बीजेपी का मुसलमानों को क़रीब लाने का एक और प्रयास

कलाम को सलाम योजना के ज़रिए वोटर्स को जोड़ने की कवायद तेज

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली /पटना :बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने अल्पसंख्यक वोटर्स को जोड़ने की कवायद तेज कर दी है। दिल्ली में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक में “कलाम को सलाम” अभियान और “डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0 की घोषणा की गई है। दिल्ली में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर “कलाम को सलाम” अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान अल्पसंख्यक युवाओं को सम्मानित करने के लिए “डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0” का एलान भी हुआ। रजिस्ट्रेशन 6 अगस्त तक खुले रहेंगे और 12 अगस्त को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में अवॉर्ड दिए जाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम के लिए QR कोड भी लॉन्च किया गया।

बीजेपी ने या भी दावा किया कि मोदी सरकार ने न सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए बल्कि देशभर में महिलाओं और युवाओं के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं। उन्होंने धारा 370 हटाने से लेकर पहलगाम हमले के जवाब तक मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने दिखा दिया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति और जनता के विश्वास से इतिहास भी बदला जा सकता है। मुस्लिम महिलाओं युवाओं को जितना सम्मान मोदी सरकार ने दिया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। मुस्लिम युवा अब बीजेपी के साथ जुड़ते जा रहे है । बीजेपी “कलाम को सलाम” जैसे अभियानों के ज़रिए अल्पसंख्यक वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश में है, इसे बिहार चुनाव से पहले यह पूरा कार्यक्रम पार्टी की बड़ी रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *