राज्यमहिला आयोग की अध्यक्ष बोली -माफी मंगाने से काम नहीं चलेगा

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
लखनऊ;वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़की राज्यमहिला आयोग की अध्यक्ष। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा लड़कियों पर दिए विवादित बयान ने पकड़ा तूल। उनके बयान में सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक मचा हंगामा। अब उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने इस पर कड़ा रुख अपनाया। बबीता चौहान ने कहा, “ऐसे बयान महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और समाज में गलत संदेश देते हैं। उन्होंने गंदी और घटिया भाषा का किया है प्रयोग।
या तो इनमें बुद्धि नहीं है या उन्हें कम समय में शोहरत मिली है ,विनाश काले विपरीत बुद्धि। महिलाओं के लिए इससे ज्यादा घटिया शब्दों का चयन नहीं हो सकता। माफी मंगाने से काम नहीं चलेगा इसका संज्ञान लेकर इन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।