हिंदुस्तान के सबसे कम हाइट के नेताजी

3.5 फुट वाले लोक कलाकार लच्छू भाई बन गए बीडीसी मेंबर

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
देहरादून;बागेश्वर जिले के लच्छू भाई ने आज ये साबित कर दिया कि न कद मायने रखता है, न उम्र, और न ही कोई और बाधा! अगर आपके अंदर जुनून और कुछ कर गुजरने की चाहत हो, तो मंजिल खुद आपके पास चलकर आती है!उत्तराखंड के पंचायत चुनाव के जैसे-जैसे परिणाम सामने आ रहे हैं वैसे ही कुछ ऐसी तस्वीर भी सबके सामने आ रही है जिसको देखकर लोग खुश हो रहे हैं तो कुछ तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि गांव का राजनीतिक भविष्य बेहतर हाथों में उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में इस बार बेहद कम उम्र के जहां ग्राम प्रधान बने हैं तो वहीं बागेश्वर के गरुड़ में क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में पहाड़ी डांसर लच्छू ने भी जीत दर्ज की है लक्ष्मण उर्फ लच्छू सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं उनकी 3.5 फीट की हाइट को देख कर लोग कह रहे है वाह भाई लच्छू कमाल कर दिया।
लक्ष्मण उर्फ लच्छू पूरे क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान से ही बेहद चर्चा में रहे हैं उनके सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो है जिन्हें लोग बढ़ चढ़कर पसंद करते हैं पहाड़ी गानों पर उनका नाचना और पेशे से लोक कलाकार लच्छू चाहते थे कि वह जीत कर अपने गांव का विकास करें वो एक्टिंग में भी माहिर है. हालांकि उनका छोटा कद उनके लिए कई बार मुसीबतें खड़ी कर चुका है परंतु उनका हौसला कभी भी नहीं टूटा वह प्रचार के दौरान कभी बाइक से तो कभी घोड़े से मतदाताओं के बीच पहुंचकर लोगों का दिल जीत रहे थे बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले लक्ष्मण ने आज जीत दर्ज की है.अब लक्ष्मण उर्फ लच्छू गरुड़ गड़खेत खेत से बीडीसी बन चुके हैं

अपने प्रतिद्वंदियों को 300 वोटो से हराने पर लच्छू भाई ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी। लेकिन मेरे गांव वालों ने मुझ पर भरोसा किया, और मैंने ठान लिया था कि उनके लिए कुछ करूंगा। मेरे लिए ये जीत मेरे लोगों की जीत है। लच्छू भाई की ये जीत एक मिसाल है कि अगर इरादे पक्के हों, तो कोई भी सपना असंभव नहीं। बागेश्वर जिले के इस नन्हे से योद्धा ने अपनी मेहनत और जनता के विश्वास से इतिहास रच दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *