कोलकाता से सटे कई जिलों की स्थिति काफी बदतर

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता :पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर जारी है। कोलकाता से सटे कई जिलों की स्थिति काफी बदतर हो गयी है। उत्तर 24 परगना जिले के कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बारिश कहर बनकर टूट पड़ी है। ऐसे में बीमार लोगों को अस्पताल तक ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा है। जल जमाव व सड़कों की बदहाली की ऐसी स्थिति हिंगलगंज के गोविंदा काटी गांव की है, जहां पानी से लबालब सड़कों से बीमार लोगों को लकड़ी पर बंधे झूले की मदद से अस्पताल पहुंचाते देखा गया। लगातार कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। कहीं घुटनों तक, तो कहीं कमर तक पानी भर गया है। सड़कें, खेत, घर सब कुछ पानी में डूबा हुआ है। स्थिति इतनी गंभीर है कि बीमार मरीजों को अस्पताल तक ले जाने के लिए अब केले के राॅफ्ट का सहारा लिया जा रहा है।

यहाँ के लोगों का कहना है कि यह कोई नयी समस्या नहीं है, हर साल माॅनसून में यही हालत होती है, लेकिन इस बार हालात बाद से बदतर हैं। बारिश से खेतों में तैयार फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। ग्रामीणों के मकान पानी में डूब चुके हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।ग्रामीणों के मुताबिक कई बार पंचायत और विधायक को स्थिति से अवगत कराने के बाद भी आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ।
लोगों के घर में कीड़े-मकोड़े घुस रहे हैं। यहाँ के लोगों का कहना है कि प्रशासन तुरंत राहत और स्थायी समाधान करे , अगर इस समस्या का समय रहते हल नहीं निकाला, तो आने वाले वर्षों में हालात और बदतर हो सकते हैं।