
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
अमृतसर :भारत पाकिस्तान सरहद पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार। अमृतसर के थाना अजनाला के अधीन आती BOP शाहपुर से 117 बटालियन के जवानों ने किया गिरफ्तार। जानकारी के मुताबिक आज सुबह भारत-पाकिस्तान सरहद के रास्ते से पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुआ था घुसपैठिया। पकडे गए घुसपैठिये की पहचान वसहिम वासी पाकिस्तान के तौर पर हुई। पकडे गए घुसपैठिये से बीएसएफ के अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से पूछताछ की जा रही।