राजकोट में BJP नेता पर एक्ट्रेस का गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मांगी मदद

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
अहमदाबाद:मूल रूप से राजकोट की रहने वाली और मुंबई में रह रही एक्ट्रेस एवं मॉडल क्रिस्टिना पटेल ने भाजपा नेता और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि “मेरी मां की जान खतरे में है, फिर भी पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। मेरे पिताजी के बड़े भाई गुंडागर्दी कर रहे हैं। संपत्ति विवाद को लेकर घर में घुसकर हमला किया गया। मेरी मां और मुझे परेशान किया जा रहा है।”
क्या है पूरा मामला ?
मुंबई में रहने वाली क्रिस्टिना पटेल ने अपने वीडियो में कहा कि पिता के निधन के बाद से वह कई समस्याओं से जूझ रही हैं। उनके पिता के परिजनों ने सारी संपत्ति ले ली है, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई लड़ाई झगड़ा न करते हुए क़ानूनी तरीके से मामला निपटाने की कोशिश की।

क्रिस्टिना ने आगे बताती है कि वह मुंबई में रहती हैं जबकि उनकी मां अकेली राजकोट में रहती हैं। उनके बड़े पिताजी बिपिन अमृतिया, भाई आनंद अमृतिया और एक अन्य व्यक्ति (जिसका नाम उन्हें पता नहीं) ने उनकी मां पर हमला किया। जब उन्होंने पुलिस को बुलाया, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही उनकी शिकायत दर्ज की। क्रिस्टिना ने वीडियो में आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।उन्होंने BJP नेता और पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा: “मेरे बड़े पिताजी भाजपा में किसी पद पर हैं। क्या राजनीति में होने का मतलब ये है कि आप किसी की हत्या भी कर सकते हो? अगर मेरी मां को कुछ हो जाता तो मैं क्या करती? जब किसी की जान खतरे में हो, तो पुलिस शिकायत क्यों नहीं लेती? क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि वे भाजपा में हैं? राजनीति में हो, तो क्या किसी की जान ले लोगे? मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। मैं मुंबई में हूं, मेरी मां राजकोट में अकेली हैं। मैं गुजरात पुलिस से कार्रवाई और मेरी मां की सुरक्षा की मांग करती हूं।”
भाजपा नेता पर सीधा आरोप
मीडिया में सामने आई जानकारी के अनुसार, क्रिस्टिना पटेल के बड़े पिताजी दीनेश अमृतिया जसदण भाजपा के प्रभारी हैं। क्रिस्टिना का आरोप है कि दीनेश अमृतिया भाजपा से जुड़े होने के कारण पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले में उनकी मां अंजु अमृतिया ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति की मृत्यु के बाद उनके भतीजे आनंद अमृतिया और अन्य परिवारजनों ने उनके पति की मेहनत से कमाई हुई संपत्ति हड़पने की साजिश की और उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

अंजु अमृतिया के मुताबिक उन्होंने इस बात की लिखित शिकायत राजकोट शहर के पुलिस कमिश्नर को दी थी, लेकिन शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। क्रिस्टिना पटेल और उनकी मां को इंसाफ मिलने की उम्मीद है, लेकिन यह स्पष्ट है कि मामले में राजनीतिक प्रभाव की बात उठाए जाने से स्थानीय पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *