दिल्ली में महिला सांसद के साथ लूट की वारदात

हाईप्रोफाइल इलाका, हाई सिक्युरिटी जोन,
विश्व के अलग -अलग दूतावास
फिर भी स्नेचर चेन छीन कर फरार

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली :देश की राष्ट्रीय राजधानी में अब महिला सांसद भी सुरक्षित नहीं। सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली तमिलनाडु के सांसद आर सुधा की सोने की चेन छीन बाइक सवार फरार। हाईप्रोफाइल इलाका, हाई सिक्युरिटी जोन, विश्व के अलग अलग एम्बेसीज , फिर भी स्नेचर चेन छीन कर फरार।
तमिलनाडु के मयिलादुथुरै लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ आज सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में लूट की वारदात हुई। उन्होंने बताया कि पोलैंड एम्बेसी के पास उनकी सोने की चेन छीन ली गई और इस दौरान उन्हें चोट भी लगी है। सांसद आर. सुधा ने इस घटना की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दी है।उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली जैसे वीआईपी इलाके में इस तरह की घटना होना बेहद चिंताजनक है। ऐसे समय में ये वारदात हुयी जब पार्लियामेंट सेशन चल रहा , इस दौरान यहाँ हाई सिक्युरिटी होती है यहां से ज्यादा दूर भी नहीं उसके बावजूद आरोपी बेखौफ।

गौरतलब है कि दिल्ली के चाणक्यपुरी में संसद भवन से कुछ ही दूरी पर महिला सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई. सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार बदमाश उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गया।
उल्लेखनीय है कि सुधा एक साल से तमिलनाडु भवन में रहती हैं। आज सुबह 6 बजे वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थी. इसी दौरान सड़क पर बाइक सवार बदमाश ने उनकी सोने का चेन गले से खींची और फरार हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 से ज्यादा टीमें बनाईं हैं. छानबीन के लिए सीसीटीवी कैमरे के अलावा डंप डेटा खंगाला जा रहा है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात की जा रही है और घटना के समय इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच हो रही है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गाँधी ने सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नेचिंग की घटना पर कहा की बहुत दुखद है। सांसद आर सुधा ने इस सन्दर्भ में प्रियंका के साथ
स्पीकर ओम बिरला से भी मुलाकात की।
पुलिस के मुताबिक सुधा, जो इलाके के तमिलनाडु भवन में रहती हैं, सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी अज्ञात लोगों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। आरोपियों का पता लगाने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए कई पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।’ पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रही है और घटना के समय इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *