
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई। बैठक में लोकसभा में टीएमसी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी अभिषेक बनर्जी को सौपी गयी। ममता ने X पर दिए अपने सन्देश के जरिये ये जानी कारी दी। ममता ने अपने सन्देश में लिखा कि मैंने आज सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ एक वर्चुअल बैठक बुलाई। चूँकि हमारे लोकसभा नेता, श्री सुदीप बंद्योपाध्याय अस्वस्थ हैं और उनका इलाज चल रहा है, इसलिए सांसदों ने सर्वसम्मति से श्री अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है, जब तक कि सुदीप दा स्वस्थ नहीं हो जाते।हम सुदीप दा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और संसदीय कार्यवाही के उनके अनुभव और गहन ज्ञान से समृद्ध उनके निरंतर मार्गदर्शन की आशा करते हैं।