आवारा कुत्तो का आतंक

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
अमरेली : गुजरात के अमरेली में एक आवारा कुत्ते ने डेढ़ साल के बच्चे पर हमला कर दिया और अपने जबड़े में फंसाकर भागने लगा,बच्चे के ज़ोर-ज़ोर से रोने की आवाज़ सुनकर बच्चे के पिता कुत्ते के पीछे भागे तो बच्चे को वहीं छोड़ भाग गया।
यह मामला अमरेली जिले के जशवंतगढ़ से रंधिया रोड पर बायोकोल फैक्ट्री के पास का है जहां एक आवारा कुत्ते ने डेढ़ साल के बच्चे पर हमला कर दिया।
बायोकोल फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर कम करने वाले प्रवासी मजदूर का बच्चा आँगन में खेल रहा था, तभी बेंच पर बैठे एक कुत्ते ने अचानक बच्चे पर हमला कर दिया और अपने जबड़े में फंसाकर भागने लगा,बच्चे के ज़ोर-ज़ोर से रोने की आवाज़ सुनकर बच्चे के पिता कुत्ते के पीछे भागे तो बच्चे को वहीं छोड़ भाग गया। इससे पहले भी यही के जशवंतगढ़ गाँव में तीन-चार कुत्तों के हमले की घटनाएँ हो चुकी हैं।