पुलिस ने रोका कार्यक्रम, भड़के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता:कोलकाता में शनिवार को फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हंगामा हो गया। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में रुकावट डाली गई और ट्रेलर लॉन्च रोक दिया गया। हम ट्रेलर न दिखा पाएं इसके लिए पुलिस आई थी। बंगाल में कुछ लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है। कार्यक्रम एक निजी होटल में रखा गया था।
गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही काफी विवादों में है। आज द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। ट्रेलर डायरेक्ट एक्शन डे के दिन आया। ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है- “यह पश्चिम बंगाल है, यहां दो संविधान चलते हैं… एक हिंदुओं का और एक मुसलमानों का।”
इसके बाद एक किरदार कहता है- “यह सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, बल्कि भारत का लाइट हाउस है- बंगाल।” ‘द बंगाल फाइल्स’ की डायरेक्शन विवेक ने किया है। जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।