पत्नी दरवाज़े पर रोकती रही
अंदर लाखों के नोट जलाए गए,
नालियों में फंसे रुपयों से जाम हुआ सीवरेज

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना।बिहार की राजधानी पटना में भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने गुरुवार की देर रात ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर पद पर पदस्थापित विनोद कुमार राय के आवास पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अवैध संपत्ति के ऐसे सबूत सामने आए जिन्होंने जांच अधिकारियों को भी हैरत में डाल दिया।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान अधिकारी दरवाज़े पर घंटों खड़े रहे, क्योंकि अभियुक्त की पत्नी ने टीम को घर में प्रवेश नहीं करने दिया। इस बीच, अंदर से जलते नोटों की गंध और धुआं निकलता देख संदेह गहरा गया। सूचना अगमकुआं थाना पुलिस को दी गई। पुलिस की मदद से सुबह करीब 5 बजे जबरन घर में प्रवेश किया गया।

जैसे ही अधिकारी घर में दाखिल हुए, सामने जो तस्वीर थी उसने सबको स्तब्ध कर दिया। लाखों रुपये के नोट जलाए जा चुके थे। घर की नालियों में इतनी मात्रा में रुपये ठूंस दिए गए थे कि सीवरेज पूरी तरह जाम हो गया।

गौरतलब है कि भारी मात्रा में संपत्ति बरामद हुयी है और रेड के दौरान अब तक की बरामदगी में करीब 35 लाख रुपये नगद,लाखों के जले हुए नोट,करोड़ों की जमीन के कागजात, 12 से अधिक बैंक खातों में जमा राशि के दस्तावेज,और सोने-चांदी के भारी आभूषण शामिल हैं।

FSL टीम मौके पर
जले हुए नोटों की जांच के लिए FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल EOU की कार्रवाई जारी है और अधिकारियों का मानना है कि जांच आगे बढ़ने पर करोड़ों की अतिरिक्त संपत्ति का खुलासा हो सकता है।