केंद्रीय मंत्री – वन नेशन वन इलेक्शन ट्रेडर्स समिट

न्यूज़ बॉक्स डेस्क
• पूरा देश आज वन नेशन, वन इलेक्शन की अहमियत को समझ रहा है।
• यदि व्यापारी वर्ग ने इस पर मन बना लिया है, तो हम भारत के हर दिल तक पहुँच सकते हैं।
• इसे ज़िम्मेदारी की तरह लेना होगा।
• पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को fragile five से निकालकर विश्व की टॉप-5 अर्थव्यवस्थाओं में ला खड़ा किया।
• शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने भी वन नेशन, वन इलेक्शन के फ़ायदे बताए।
• ज़रूरी है कि ज़िला से लेकर राज्य स्तर तक संगठन ऑल इंडिया एक्शन कमेटी बनाएँ।
• हमें जाति और भाषा से ऊपर उठकर वन नेशन, वन इलेक्शन के मंच पर एकजुट होना होगा।
• पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर 5 अहम बातें कहीं—जैसे वोकल फॉर लोकल, स्वच्छ भारत आदि।
• सिर्फ़ नेताओं के इर्द-गिर्द घूमने से भारत नहीं बदलेगा, ज़मीन पर उतरना होगा।
• विदेश में एक अंतरराष्ट्रीय नेता ने मुझसे कहा—“आपके पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।”
• 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले।
• बार-बार चुनाव से जनता voter fatigue महसूस करती है।
• आंध्र प्रदेश और ओडिशा में जहाँ एकसाथ चुनाव होते हैं, वहाँ वोटिंग प्रतिशत भी ज़्यादा होता है।
• मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (MCC) प्रशासनिक कार्यों को रोक देता है।
• जनता नहीं जानती कि अगला नेता मोदी जैसा मज़बूत होगा या फिर ऐसा नेता जो आलू से सोना बनाने की बात करे।
• बिहार के संदर्भ में—चुनाव आयोग घुसपैठियों के खिलाफ मज़बूती से काम कर रहा है।
• चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को पवित्र बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन विपक्ष उस पर हमला कर रहा है।
• घुसपैठिए जानते हैं कि मोदी-शाह उन्हें भारत में रहने नहीं देंगे।
• मैं चुनाव आयोग की सराहना करता हूँ कि वह ऐसे घुसपैठियों के खिलाफ काम कर रहा है।
• लेकिन साथ ही, यह भी ध्यान रखना होगा कि कोई योग्य मतदाता पीछे न छूटे।