लालू परिवार पर भड़के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

बिहार सरकार के मंत्री के अपने दावें

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना :लालू परिवार पर भड़के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सोशल मीडिया पर लिखा- पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त…पिता का भ्रष्टाचार में जेल जाना और आना, जमानत होने पर हाथी पर चढ़कर निकलना। चारा खाने वाला भी स्वतंत्रता सेनानी हो गया।

उधर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि इस बार महागठबंधन राष्ट्रीय जनता दल की स्थिति सबसे खराब होगी और इस बार मुसलमान का एक बड़ा तब का हमारे साथ होगा और यादवों का वोट भी हमें मिलेगा।

उनसे पूछा क्या की वोट अधिकारी यात्रा पर उन्होंने कहा कि क्या वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री वोट अधिकार यात्रा पर बोल क्यों बोलेंगे प्रधानमंत्री वोटिंग के पास है नहीं यह जबरदस्ती पिछला बार संविधान दिखा करके उन्होंने वोट ले लिया इस बार लोग इनके चक्कर में फसने वाले नहीं है।

तेजस्वी यादव पर उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज होने पर कहा कि नहीं ठीक है यह सब तक चलता रहा था राजनीति है अगर किसी के समर्थक को लगता है कि उन पर कोई आपत्ति नहीं टिप्पणी है तो वह इस तरह का काम करते हैं ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री फोन करके बोल रहे हैं कि तुम fir दर्ज करो।

आज से इंडिया कार्यकर्ता सम्मेलन पर उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जो काम किया है वह लेकर के जाएंगे नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो जो काम हुआ है इन लोगों ने जो बिहार को बर्बाद किया था बिहार को खाया था हम लोग यह सब बात जा करके जनता को बताएंगे और क्या-क्या विकास हुआ है वह जनता को बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *