डोम समाज के लोगों को बांग्लादेशी बोलकर गिरफ्तार किया तो संसद होगी ठप

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
बांकूड़ा: डोम सांसकुर्तिक बोर्ड के गठन की मांग लेकर बांकूड़ा जिला शासक का कार्यालय पहुँचे तृणमूल सांसद अरुप चक्रवर्ती ने कहा है कि वह सांसद हैं और वह दिल्ली को चिल्लाकर कहेँगे की उनके इलाके मे जितने भी डोम हैं, जो अमरीका ढोल और ढाक बजाने जाते हैं, गुजरात जाते हैं, बिहार जाते हैं, उड़ीसा और कोलकाता भी जाते हैं, अगर उन डोम समाज के लोगों को बांग्लादेशी बोलकर गिरफ्तार किया गया तो आग जलेगी दिल्ली संसद ठप कर देंगे और चिल्लाकर प्रधानमंत्री को कहेँगे की डोम समाज को हांथ लगाने नही दिया जायेगा।