प्रधानाध्यापक पर खराब भोजन देने का आरोप

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
आसनसोल; पश्चिम बंगाल आसनसोल के जामुड़िया थाना अंतर्गत बेलडांगा आदिवासी प्रार्थमिक विद्यालय मे मिड डे मील का भोजन खाकर स्कूल के 35 छात्र और छात्राएं बीमार हो गए हैं। जिनको बेहतर इलाज के लिये जामुड़िया स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है, स्कूल के छात्र और छात्राओं के अभिभावकों की अगर माने तो स्कूल के प्रधानाध्यापक रामप्रसाद मोहरी मंगलवार को चिकन खरीदकर लाए। जो चिकन स्कूल के छात्र और छात्राओं को मिड डे मील के भोजन पकाकर खिलाना था, ऐसे मे सुबह चिकन से बदबू आने लगी, जिसके बाद चिकन फेंकने के बजाये स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बासी और ख़राब चिकन को खुद पका दिया और बच्चों को परोस दिया। जिस भोजन को ख़ाकर तमाम बच्चे उलटी कर रहे हैं. उनकी तबियत बिगड़ गई है। जिनको बेहतर इलाज के लिये जामुड़िया के अखलपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र मे आनन -फानन मे इलाज के लिये भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।