भाजपा ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई
TMC पार्षद ने साधी चुप्पी

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 68 के बराकर करीम डंगाल स्थित एक टावर पर रात के अंधेरे मे किसी ने पाकिस्तानी झंडा लगा दिया था। जिसको लेकर बराकर मे बवाल मच गया। भाजपा ने बराकर थाने मे एक लिखित शिकायत कर मामले की जाँच कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। बताया जा रहा है की इलाके का ही एक युवक टावर पर लगे झंडा को उतारने के लिये चढ़ा था। जिसके बाद युवक ने टावर से झंडा खोलकर पाकिस्तानी झंडे को अपने हाँथ मे लेकर उसको हवा मे लहराते हुए अपने मोबाइल कैमरे से सेल्फी लेने का भी काम किया। जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल इस घटना मे जो युवक टावर पर पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहा है। उस युवक की अबतक पहचान नही हो पाई है। बताया जा रहा है कि वह युवक इसी क्षेत्र का ही रहने वाला है। फिलहाल भाजपा के मंडल के नेता संजय घोष द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद बराकर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर चुकी है और मामले मे शामिल लोगों की पहचान कर उनको गिरफ़्तारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है की वार्ड संख्या 68 की तृणमूल पार्षद राधा सिंह हैं। जो इलाके मे घटी घटना को लेकर अभी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही हैं।