संसद परिसर में बीजेपी की दो दिवसीय कार्यशाला
आखिरी कतार में बैठे दिखे पीएम मोदी

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बीजेपी की वर्कशॉप में शामिल हुए। कार्यशाला में पीएम की अध्यक्षता में सरकार की ओर से जीएसटी की दरों में कटौती पर प्रस्ताव पारित किया गया। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजेपी के सांसदों की दो दिन की वर्कशॉप हो रही है। इस वर्कशॉप में जीएसटी 2.0 पर पीएम मोदी का अभिनंदन और आभार व्यक्त किया गया। वर्कशॉप में सांसदों के लिए चार सत्र होंगे। पहला सत्र आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी भारत, ईज ऑफ डूइंग और युवा शक्ति एवं रोजगार पर होगा। इसी के बाद दूसरा सत्र सांसदों की ओर से सोशल मीडिया के प्रभावी प्रयोग पर आयोजित किया गया है। रविवार सुबह 11 बजे से यह कार्यशाला शुरू हुई। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा इसमें शामिल हुए।

तीसरा सत्र सांसदों की स्थायी समिति के समूहों का होगा। इसमें अलग-अलग मंत्रालयों की संसदीय समितियों के अनुसार सांसदों से चर्चा होगी। सोमवार को सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार को सासंदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया, वोट करने का तरीका, वोटिंग का सावधानियां के बारे में बताया जाएगा।
गौरतलब है कि देश में 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति के चुनाव होने हैं। एनडीए ने चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है। वहीं, विपक्ष ने सुदर्शन रेड्डी को मुकाबले में उतारा है। दोनों के बीच 9 सितंबर को टक्कर होगी। इसी दिन वोटिंग होगी और नतीजे भी इसी दिन सामने आ जाएंगे।