अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच जीवित हुआ युवक

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। त्र्यंबकेश्वर तालुका निवासी 19 वर्षीय भाऊ लचके, जिसे ब्रेन डेड घोषित किया गया था, अपने अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान अचानक हिलने-डुलने और खांसने लगा। यह दृश्य देखकर परिवार और ग्रामीण स्तब्ध रह गए।
भाऊ लचके के रिश्तेदार गंगाराम शिंदे ने बताया, “जब हम उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी उसने अचानक हरकत करना और खांसना शुरू कर दिया। हम तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है और डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है।”
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले भाऊ लचके एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे अडगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने उसे ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया था। इसी आधार पर परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था।
हालांकि, इस पूरे मामले पर निजी अस्पताल प्रबंधन ने सफाई दी है। अस्पताल की ओर से दावा किया गया कि भाऊ लचके को कभी मृत घोषित नहीं किया गया था। प्रबंधन का कहना है कि परिजन कुछ चिकित्सा शब्दावली को लेकर भ्रमित हो गए और उन्होंने ‘ब्रेन डेड’ को ‘मृत’ समझ लिया।फिलहाल जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नज़र रख रही है। यह घटना नासिक जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।