“अपने-अपने क्षेत्रों में 20-30 व्यापारी सम्मेलन आयोजित करें “

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली :सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए सांसदों से बैठक में कहा कि जीएसटी सुधारों को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में 20-30 व्यापारी सम्मेलन आयोजित करें, ताकि व्यापारियों और दुकानदारों को जीएसटी के लाभ और सुधारों के बारे में जानकारी दी जा सके।
नवरात्र से दिवाली तक ‘स्वदेशी मेले’ आयोजित करने को कहा गया है, ताकि भारतीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सके और लोगों को ‘मेड इन इंडिया’ सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया जा सके।
प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के हर सेक्टर में एक प्रदर्शनी आयोजित करें। इसका थीम होगा – “गर्व से कहो ये स्वदेशी है” – जिसमें स्थानीय कारीगरों, सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों और स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित किया जाए।