नेपाल राष्ट्रपति की जनता से अपील

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
काठमांडू : नेपाल में Gen-Z के देशव्यापी प्रदर्शन के बाद नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल के खिलाफ भी आक्रोशित भीड़ में आक्रोश साफ़ दिखाई दिया। गुसाई भीड़ से आवाज सुनाई देने लगी की खा गए राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल। इसीबीच राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल का एक सन्देश सामने आया है जिसे हूबहू अपने पाठको के लिए ———-

राष्ट्रपति
नेपाल

आदरणीय नेपाली भाइयों तथा बहनों,

देश की वर्तमान विपरीत परिस्थिति में संविधानिक दायरे में रहकर मुल्क को किस प्रकार समाधान की ओर ले जाया जा सकता है और देश में लोकतंत्र की रक्षा तथा शांति-व्यवस्था कैसे कायम रखी जा सकती है, इस पर मैं लगातार विचार-विमर्श एवं हर संभव प्रयास कर रहा हूँ।

आंदोलनरत नागरिकों की मांगों को संबोधित करने हेतु शीघ्र समस्या का समाधान खोजने की प्रक्रिया में विश्वास रखते हुए और संयमपूर्वक देश में शांति-व्यवस्था कायम रखने के कार्य में सहयोग करने के लिए मैं सभी पक्षों से अपील करता हूँ।

तिथि : २०८२।०५।१६ (नेपाली संवत)

रामचन्द्र पौडेल
राष्ट्रपति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *